छोटे से बच्चे ने हरियाणवी सुपरहिट गाने `हट जा ताऊ पाछे ने` पर बवाल काट दिया, किए ऐसे-ऐसे स्टेप्स देख अच्छे-अच्छों के छूट गए पसीने
Little boy dance: छोटे से बच्चे ने हरियाणवी गाने 'हट जा ताऊ पाछे ने...' पर इतना जबरदस्त डांस किया कि वीडियो देख आप भी उसके मूव्स के दीवाने बन जाएंगे. बच्चे ने एक से एक इतने बवाल स्टेप्स किए कि अच्छे-अच्छों के पसीने छूट गए. इंटरनेट पर अबतक लाखों व्यूज ले चुका है वीडियो फिर भी जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. आप भी देखें..........................