बच्चे ने गिटार की धुन पर गा दिया `मुस्कुराए-गुनगुनाए` का ऐसा शानदार वर्जन, सुनकर कानों को मिलेगा सुकून
Little Boy Sings Bollywood song: बच्चे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चे ने गिटार की धुन पर बॉलीवुड मुस्कुराए-गुनगुनाए का ऐसा शानदार वर्जन सुना दिया कि वीडियो इंटरनेट पर बवाल काट रहा है. बच्चे की खूबसूरत आवाज सुनकर आप भी मुस्कुरा जाएंगे. पक्का से आपके कानों को भी मिलेगा सुकून.