छोटे से बच्चे ने गिटार बजाकर गाया `धूम मचाले-धूम मचाले धूम...`, तो संग खड़े होकर छोटे भाई ने कर डाला जबरदस्त डांस; दिल जीत लेगा वीडियो
Boy played dhoom machale video: छोटे से बच्चे ने गिटार की धुन पर धूम मचाले इतना जबरदस्त गाया कि देख आपका दिल भी पिघल जाएगा. बच्चे ने देखिए कितने मदमस्त अंदाज में गाना गाया है. वहीं, उसका छोटा सा भाई गाने पर नाचते हुए नजर आ रहा है. दोनों बच्चों की ये वाइब आपका दिन बना देगी. देखिए वीडियो............................................