छोटे से बच्चे ने पियानो की धुन पर गाई ऐसी गजल, सुरीली आवाज दिल छू लेगी; लोग बोले- वाह क्या रूह से गाया......
Little Boy Singing Video: छोटे से बच्चे को आपने गजल गाते हुए बेहद कम सुना होगा. ये आवाज तो आपका दिल ही छू लेगी. सोशल मीडिया पर @nishantclassic नाम से फेमस इस बच्चे ने 'नियत ए शौक़' गजल पियानों की धुन पर गाकर पब्लिक का दिल जीत लिया. बच्चे की ऐसी मधुर और सुरीली आवाज को सुनकर आप भी उसके फैन हो जाएंगे. ये वीडियो देख यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा- वाह क्या रूह से गाया है. देखें वीडियो..................................................................................................