`जोश वाले इस होनहार की जय हो...`एक्टर Anupam Kher ने शेयर किया जन-गण-मन गाते हुए बच्चे का वीडियो
सोशल मीडिया पर अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक छोटा सा बच्चा क्यूट तरीके से जन-गण-मन गाते हुए नजर आ रहा है. अनुपम खेर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि भारत के किसी गांव में इस छोटे बच्चे को हमारा राष्ट्रीय गान गाते देख कर ही किसी ने सच कहा है शब्द नहीं, भावनाएं ज़्यादा ज़रूरी होती है. मुझे ये वीडियो WhatsApp पर किसी ने भेजा. बच्चे का अता पता मिल जाये तो इसके जीवन भर की पढ़ाई का ज़िम्मा Anupam Kher Foundation उठा सकती है. जोश वाले इस होनहार की जय हो. जय भारत.