यारा तेरी यारी को मैंने तो खुदा माना...छोटे से बच्चे ने अपने दोस्तों के लिए गा दिया खूबसूरत गाना, सुन स्कूल वाले दिन आएंगे याद
Viral Video of little boy: छोटे से बच्चे ने अपनी मधुर आवाज से लोगों के होश उड़ा दिए हैं. इस छोटे से बच्चे ने किशोर कुमार का गाना 'यारा तेरी यारी को....' इतने खूबसूरत तरीके से गाया कि सुनकर आपको भी अपने स्कूल के दिन याद आजाएंगे. जमकर वायरल हो रहा है वीडियो देखें.......................