6 साल की बच्ची ने `मेरी छुटगी 12 आली रेल` पर किया प्रोफेशनल डांसर्स से भी तगड़ा डांस, कमेंट्स में छोटी सपना बोलने लगे लोग
CUTE Girl dance: 6 साल की छोटी सी बच्ची ने लाल कपड़ों में हरियाणवी गाने पर बेहद ही प्यारा डांस किया है. इस बच्ची ने मेरी छुट गी 12 आली रेल पर इतने प्यारे एक्सप्रेशन दिए हैं कि वीडियो खत्म हो जाएगा लेकिन आपका मन नहीं भरेगा. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस बच्ची ये वीडियो. हरा दुपट्टा लेकर सपना की तरह इस बच्ची ने सबका मन मोह लिया. छोटी सी उम्र में अपने डांस से प्रोफेशनल डांसर्स को भी फेल कर रही है.