राजस्थानी गीत `लुक छुप ना जाओ जी` पर घाघरा पहन नाची छोटी सी बच्ची, शानदार डांस से जनता को झूमा दिया; लाखों लोग हुए इम्प्रेस
Little Girl Dance: राजस्थानी गाना 'लुक छुप ना जाओ जी' तो आपने खूब सुना होगा. काफी इंस्टाग्राम पर इस गाने पर वीडियोज बने हैं. अब देखिए एक छोटी सी बच्ची ने इस गाने पर इतना खूबसूरत डांस किया की मूव्स और एक्सप्रेशन से नजरें नहीं हटा पाएंगे आप. वीडियो में शानदार डांस देख लोग भी तारीफों के पुल बांध दिए. देखें वीडियो.