छोटी सी बच्ची ने हरियाणवी गाने `बेबी मेरे बर्थडे पर तुम क्या दिलवाओगे...` पर किया बेहद क्यूट डांस, एक्सप्रेशन से प्रांजल दहिया को दी टक्कर
Little girl dance reel: छोटी सी बच्ची ने प्रांजल दहिया के गाने 'बेबी मेरे बर्थडे पर तुम क्या दिलवाओगे......' पर इतना जबरदस्त डांस किया कि देखने वाले बस देखते ही रह गए. बच्ची ने इतने प्यारे स्टेप्स किए कि एक्सप्रेशन से लोगों का दिल जीत लिया. बच्ची का ये वीडियो यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए......................................