सपना चौधरी की तरह लोगों में इस बच्ची के डांस का भी है क्रेज, हरियाणवी गानों पर फेमस हैं क्यूट एक्सप्रेशन
Cute Girl Dance Videos: इस छोटी बच्ची के कई डांस वीडियो(Kids Viral Dance Videos) सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब एक बार फिर इस बच्ची का वीडियो ट्रेंडिंग में है. हरियाणवी गानों पर गजब के डांस स्टेप्स कर यह बच्ची(Dishu Dance Videos) सबका दिल जीत लेती है. इस बार फिर बच्ची(Dishu Instagram) ने एक्सप्रेशंस में सबको पीछे छोड़ दिया. वीडियो देखकर आपको खुद हो जाएगा यकीन.