सपना चौधरी के गाने `गजबन पानी ने चाली` पर दामन पहन घणा कसूता नाची छोटी सी बच्ची, एक्सप्रेशन दिल जीत लेंगे
Cute girl dance: हरियाणवी गानों का जबरदस्त क्रेज लोगों के बीच छाया रहता है. सपना चौधरी के गाने तो डीजे पर बज जाएं एक बार फिर तो अंकल-आंटी-चाची-ताया सब कुर्सी छोड़ स्टेज पर रंग जमा देते हैं. अब एक छोटी सी बच्ची ने पार्क में जाकर हरियाणवी पोशाक दामन पहन सपना चौधरी के गाने 'गजबन पानी ने चाली' पर इतना धांसू डांस किया कि मूव्स और एक्सप्रेशन आपका दिल जीत लेंगे. 4 मिलियन लोग देख चुके हैं वीडियो.