गुजरीय....पहाड़ी गाने पर छोटी सी बच्ची ने वादियों में किया खूबसूरत डांस, एक्सप्रेशन देख दिन बन जाएगा; VIDEO
Little girl Dance Reel: छोटी सी बच्ची ने वादियों में खड़े होकर पहाड़ी सॉन्ग 'गुजरीय' पर इतना खूबसूरत डांस किया कि एक्सप्रेशन से नजरें नहीं हटा पाएंगे आप. नन्ही सी गुड़िया का ये प्यारा सा डांस वीडियो आप आपके चेहरे पर भी मुस्कान ला देगा. वीडियो को @hridya_thakur2019 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. देखें वीडियो...........................................................