बच्ची ने किलर एक्सप्रेशन के साथ हरियाणवी गाने पर किया बिंदास डांस, फुल एनर्जी देख Nora-Disha को भूल जाओगे
छोटी सी बच्ची ने एक बार फिर सपना चौधरी से भी बढ़िया डांस किया है. बेटे-बहु के हरियाणवी गाने पर किलर स्टेप्स कर सबका दिल ही जीत लिया. आप भी देखिए सपना की तरह इस क्यूट सी बच्ची का ये बिंदास डांस.