मेरी काली एक्टिवा दा....छोटी सी बच्ची ने रील बनाते हुए किया क्यूट डांस, स्माइल पर फिदा हुई पब्लिक
इंस्टाग्राम पर मेरी काली एक्टिवा दा गाना जमकर वायरल हो रहा है. अब एक छोटी सी बच्ची ने पंजाबी गाने 'मेरी काली एक्टिवा दा' पर बेहद ही खूबसूरत डांस कर दिखाया. बच्ची की प्यारी सी स्माइल ने पब्लिक का दिल जीत लिया. देखें ये वीडियो..........................................................