नेपाली गाने `रुकुम मैकोट` पर साड़ी पहन छोटी सी बच्ची ने किया गजब का डांस, एक्सप्रेशन ऐसे दिल हार बैठी पब्लिक
Little Girl Dance: अरुणाचल प्रदेश की छोटी सी बच्ची ने नेपाली गाने 'रुकुम मैकोट' पर जबरदस्त डांस कर इंटरनेट का दिल जीत लिया. बच्ची ने अरुणाचली पोशाक पहन इतने क्यूट-क्यूट से स्टेप्स किए कि देखने वाले भी अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे. नन्ही सी बच्ची का ये डांस देख आप भी तारीफ करेंगे. वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @kenrick_gamlin5 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. देखिए वीडियो.........................................................................................