पंजाबी सॉन्ग पर 5 साल की बच्ची ने किया जबरदस्त डांस, क्यूट एक्सप्रेशंस देख पब्लिक बोली-वन्स-मोर, वन्स मोर!
5 साल की बच्ची ने ट्रेंडिंग पंजाबी सॉन्ग 'जिंद कढ के' पर किया बेहतरीन डांस. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. लोग बच्ची के क्यूट एक्सप्रेशन देखकर दंग रह गए. बोले कि ऐसा डांस किया है कि सबका मन जीत लिया. आप भी देखें ये वीडियो..