`मेरे ऑन स्क्रीन पैरेंट्स बहुत गुड लुकिंग हैं..`Varun Dhawan और Samantha Prabhu के लिए बच्ची ने कही ऐसी बात, वायरल हुआ VIDEO
Varun Dhawan attachment to Little Girl: 'सिटाडेल हनी बनी' के ट्रेलर में वरुण-समांथा का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. ट्रेलर लॉन्च में वरुण और समांथा की ऑन स्क्रीन बेटी ने जो कहा वो बात आपके चेहरे पर भी मुस्कान ला देगी. बच्ची ने कहा कि 'मेरे ऑन स्क्रीन पैरेंट्स बहुत गुड लुकिंग हैं...........' जिसे सुनने के बाद वरुण और समांथा दोनों शर्मा गए. वरुण ट्रेलर लॉन्च के दौरान बच्ची से काफी अटैच दिखे और उसकी निगरानी पर करते नजर आए. देखें वीडियो...........................................................