इस छोटी बच्ची ने Badshah के गाने पर डांस कर मचाई धूम, लोग बोले- नन्ही सी उम्र, But She is CUTE
छोटी सी बच्ची का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इस क्यूट बच्ची ने बादशाह के एक गाने पर गजब का डांस किया है. देखकर लोग फैन हो गए और प्यारे-प्यारे कमेंट्स भी करने लगे. एक यूजर ने तो लिखा, 'नन्ही सी उम्र, But She is Still Hot.' आप भी देखें ये प्यारा वीडियो.