छोटी बच्ची ने `चुट्टामल्ले` सॉन्ग पर किया शानदार डांस, क्यूट एक्सप्रेशंस से जीत लिया पब्लिक का दिल: वीडियो देखें
सोशल मीडिया पर बच्चों के डांस के रील बहुत तेजी से वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो जिसमें एक छोटी सी बच्ची जाह्नवी कपूर के गाने चुट्टामल्ले पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. उसके क्यूट से एक्सप्रेशन ने सबका दिल जीत लिया है. लोगों ने इस वीडियो को जमकर शेयर किया. ये वीडियो देखें..