Madhuri Dixit के गाने `आजा नचले-नचले` पर गांव की बच्ची का डांस दिल जीत लेगा, वीडियो देख `धक-धक गर्ल` भी फैन हो जाएंगी
Little girl dance on Madhuri Dixit song: छोटी सी गांव की बच्ची ने बॉलीवुड दीवा माधुरी दीक्षित के गाने 'आजा नचले-नचले' पर इतने खूबसूरत और एनर्जेटिक स्टेप्स कर दिए कि वीडियो देख आप भी तारीफ करेंगे. बच्चा का ये डांस देख खुद 'धक-धक गर्ल' भी पानी-पानी हो जाएंगी. धड़ल्ले से वायरल हो रहा है वीडियो. आप भी देखें.......................