`राधा कैसे न जले..` छोटी बच्ची ने घाघरा पहन किया जबरदस्त डांस, एक्सप्रेशन देख इंटरनेट पर मचा घमासान
Bacchi Ka Dance Video: छोटी सी बच्ची ने अपने डांस और एक्सप्रेशन से ऐसा बवाल मचाया है कि देख लोगों का दिन बन गया. बच्ची ने घाघरा पहनकर राधा कैसे न जले पर एक से एक क्यूट एक्सप्रेशन और स्टेप्स से सोशल मीडिया को हिला डाला. ये वीडियो लाखों लोग देख चुके हैं.