छोटी सी बच्ची ने 56 सेकंड के वीडियो में मचाई तबाही, `शरारा-शरारा..` गाने पर मारे एक से एक ठुमके
cute girl dance: छोटी सी बच्ची ने सोशल मीडिया पर अपने 56 सेकंड के वीडियो में शमिता शेट्टी को भी तगड़ा कॉम्पिटिशन दे दिया. बच्ची ने शरारा-शरारा गाने पर एक से एक जबरदस्त ठुमके मारे कि देखने वाले देखते रह गए. बच्ची का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.