छोटी सी बच्ची ने बीच सड़क पर पंजाबी गाने पर लगाए ठुमके, देख आपके भी थिरकेंगे पांव
छोटी सी बच्ची ने बीच सड़क पर पंजाबी गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके. देख आपके भी पांव थिरकने लगेंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल. देखिए बच्ची की ये देसी अदाएं गाने के लिरिक्स भी याद हैं और ऐसे स्टेप्स की सपना चौधरी भी पड़ जाएगी फीकी.