छोटी सी बच्ची ने `माई नी माई मुंडेर पे तेरी..` गाने पर Madhuri Dixit को दी डांस से टक्कर, एक्सप्रेशन और एनर्जी देख फैन हुई पब्लिक
little girl dance on madhuri dixit song: छोटी सी बच्ची ने स्टेज पर माधुरी दीक्षित के गाने 'माई नी माई मंडेर पे तेरी..' पर इतना जबरदस्त डांस किया कि बच्ची की एनर्जी और एक्सप्रेशन देख लोग फैन हो गए. बच्ची ने ऑरेंज प्लाजो-सूट में एक से एक धांसू एक्सप्रेशन से लोगों का दिल जीत लिया. अबतक लाखों लोग ये वीडियो देख चुके हैं. ये वीडियो रिएलिटी शो का है. आप भी देखिए..............................................