चलो चलो ना घुमा दो हीरो होंडा पे......छोटी सी बच्ची ने हरियाणवी गाने पर शर्माते-शर्माते किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ क्यूट वीडियो
Little Girl Dance: छोटी सी बच्ची ने हरियाणवी गाने 'चलो चलो न घुमा दो हीरो होंडे पे' शर्माते-शर्माते डीजे पर बवाल काट दिया. नन्ही सी बच्ची का ये डांस वीडियो देख आप भी तारीफ करेंगे. देखिए जब लड़के उसकी वीडियो बनाने लगे तब भी स्टेज नहीं छोड़ा लगातार नाचती रही. लड़की की क्यूटनेस आपका दिल भी जीत लेगी.....................................................