Shraddha Kapoor के गाने पर छोटी सी बच्ची ने `छम-छम` गाने पर किया इतना खूबसूरत डांस, एक्सप्रेशन में ही खो गए लोग; VIDEO
Little girl dance: छोटी सी बच्ची ने श्रद्धा कपूर के गाने 'छम-छम' पर इतना खूबसूरत डांस किया कि देखने वाले बस देखते ही रह गए. बच्ची ने इतने खूबसूरत एक्सप्रेशन दिए कि लोग स्क्रीन पर टकटकी लगाकर ताकते रहे. आप भी देखिए लड़की का ये शानदार डांस वीडियो..............................................