ओ रे पिया...राहत फतेह अली खान के गाने पर छोटी सी बच्ची ने किया सूफी डांस, प्यारे-प्यारे स्टेप्स देख पिघल जाएगा दिल
Little Girl Viral Dance: छोटे बच्चों के डांस वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं. अब एक प्यारी सी बच्ची ने ग्रीन अनारकली सूट पहनकर राहत फतेह अली खान का 'ओ रे पिया' गाने पर प्यारा सा डांस कर सारी लाइमलाइट ही लूट ही. बच्ची के सूफी डांस को देख कमेंट्स में तारीफों की लाइन लग गई. एक यूजर ने कमेंट किया कि 'इसके लिए ही पानी बचाऊंगी मैं.....' आप भी देख लीजिए छोटी बच्ची का ये डांस.....................................................................