छोटी सी गुड़िया ने हरियाणवी गाने `हाय जाटनी रोहतक की` पर डांस से जीता दिल, एक्स्प्रेशन देख छोटी सपना कहेंगे आप
Little girl dance reel: छोटी सी बच्ची ने हरियाणवी गाने 'हाय जाटनी रोहतक' की पर ऐसे-ऐसे स्टेप्स किए कि वीडियो आपका दिल भी जीत लेगा. बच्ची के ये प्यारे से मूव्स औऱ एक्सप्रेशन देख आप भी कहेंगे छोटी सपना. वीडियो पर जमकर बरस रहे हैं कमेंट्स. देखें वीडियो.....................................