भोला भाला था सीधा-साधा था...नन्ही सी मासूम बच्ची ने क्यूट आवाज में गाया भूल-भूलैया 3 का गाना, आवाज सुन इमोशनल हुए लोग
आकांक्षा Thu, 12 Dec 2024-8:54 am,
Little Girl Singing Mere Dholna: भूल भूलैया 3 का 'मेरे ढोलना' गाना जबरदस्त हिट हो गया है. अब इस गाने को इस नन्ही सी मासूम बच्ची ने अपनी क्यूट सी आवाज में ऐसा गा दिया कि सुनकर इमोशनल हो जाएंगे आप. बच्ची की आवाज आपका दिल भी छू लेगी. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @official_dinesh_rana_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए ये प्यारा सा वीडियो..................................................................................