`मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी...` 2 साल की बच्ची ने बीच रास्ते पर किया दमदार डांस, यूट्यूब पर 45 मिलियन आए व्यूज
छोटी सी बच्ची ने हरियाणवी डांसर प्रांजल दहिया के फेमस गाने 'मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी' पर इतना धमाकेदार डांस किया है कि वीडियो ने 2 साल में 45 लाख से ज्यादा व्यूज पार कर दिए. बच्ची के क्यूट एक्सप्रेशन और दमदार स्टेप्स के लिए बड़े-बड़े हरियाणवी डांसर भी फेल हो गए.