बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को 3 साल की बच्ची ने किया फेल! खूबसूरत डांस देख आप भी कहेंगे- ये तो टैलेंट का पिटारा है!
Oct 27, 2023, 11:22 AM IST
Little Girl Dance on Haryanvi Song: हरियाणवी गाने पर एक छोटी सी बच्ची ने इतना जबर डांस किया कि लोग देखते रह गए. यकीन मानिए, शायद ही आपने इतने छोटी बच्ची को ऐसे शानदार स्टेप्स करते हुए देखा होगा. हरियाणवी गाने की हर के बीट को पकड़कर बच्ची ने जब डांस शुरू किया तो लोग नजरें गड़ाए उसे ही देखते रह गए. आप भी देखिए ये खूबसूरत वीडियो.