मां ने बेटी को बनाकर दिया `दुनिया का सबसे महंगा पर्स`, जिसके सामने LV और Gucci भी फेल; इमोशनल कर देगा वीडियो
Emotional video of the day: सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाला ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक छोटी सी बच्ची उसकी मां के द्वारा बनाया गया एक पर्स शख्स को दिखा रही है. वीडियो में देखिए बच्ची कितने चाव से उस बैग में वो क्या-क्या रख सकती है सब दिखा रही है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ तो देख हर कोई इमोशनल हो गया. एक यूजर ने लिखा- ये LV और Gucci के बैग से भी महंगा पर्स है क्योंकि इसे एक मां ने बड़े प्यार से अपनी बेटी के लिए बनाया है. देखें वीडियो..........................