ये क्या बात है आज की चांदनी में....छोटी सी बच्ची ने बिना म्यूजिक के इतनी जबरदस्त आवाज में गाया गाना, सुन दिल पिघल जाएगा
Little girl singing video: कुछ लोगों की आवाज में सरस्वती विराजमान होती है. इस वीडियो को देख आप यही कहेंगे. इस बच्ची ने रंगोली बनाते हुए 'ये क्या बात है आज की चांदनी में' इतनी मधुर आवाज में गाया कि लोगों को विश्वास नहीं हुआ. बच्ची ने बिना किसी म्यूजिक के ये कारनामा किया है. इंटरनेट भी देख पिघल गया. तुरंत सुन लीजिए ये वीडियो.