Haryanvi song पर छोटी बच्चियों ने दिए गजब के एक्सप्रेशंस, डांस में किया Sapna Choudhary को फेल
छोटे बच्चों का टैलेंट देख आजकल हर कोई दंग रह जाता है. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. इसमें दो छोटी बच्चियों ने क्या खूब डांस किया है. इस उम्र में इनका परफॉर्मेंस इतना अच्छा है तो आगे चलकर ये तो कहर बरपा देंगी. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि उन यूजर्स का कहना है जिन्होंने ये वीडियो देखी है. आप भी देखिए सोशल मीडिया पर वायरल इन बच्चियों का प्यारा डांस, जिसमें दोनों ने सपना चौधरी को भी फेल कर दिया है.