Sapna Choudhary के गाने `मटक चालूंगी` पर बच्चे ने काटा डीजे पर बवाल, हिट हो रहा हरियाणवी डांस वीडियो
Little kid dance video: हरियाणवी गाने ऐसे हैं कि अच्छे-अच्छों को नाचने पर मजबूर कर देते हैं. अब सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गानों को ही देख लो जिस शादी में बजते हैं चार चांद लग जाते हैं. सपना चौधरी का सुपरहिट सॉन्ग मटक चालूंगी इतना वायरल हो रहा है कि एक बच्चे ने उसपर ऐसे ठुमके लगाए कि वीडियो वायरल हो गया. वीडियो अबतक मिलियन व्यूज पार कर चुका है और जबरदस्त कमेंट्स की बारिश हो रही है.