`जिंदगी बेवफा है ये माना मगर...` छोटे से बच्चे ने मधुर आवाज में गा डाला ऐसा गाना, लोग बोले- स्पोटिफाई डिलीट कर देते हैं...
Little kid sings rahat fateh ali khan song: छोटे से बच्चे ने 'राहत फतेह अली खान' का 'जिंदगी बेवफा है माना मगर...' इतनी मधुर आवाज में गाया कि सुनकर आप भी फैन हो जाएंगे. बच्चे की इतनी मधुर आवाज आपके दिल को छू लेगी. सुन एक यूजर ने लिखा- भाई आप कहो तो स्पोटिफाई डिलीट कर देते हैं. आप भी देखें.................................................