`मेरी काली एक्टिवा दा....` छोटे से बच्चे ने स्कूल में पंजाबी गाने पर किया धमाकेदार डांस, इसकी स्माइल देख खिलखिला जाएंगे आप
छोटे से स्कूल के बच्चे ने इंस्टाग्राम के फेमस पंजाबी गाने 'मेरी काली एक्टिवा दा' पर इतना धमाकेदार डांस किया कि वीडियो देख आप भी खिलखिला जाएंगे. नन्हे से बच्चे की चेहरी की स्माइल इंटरनेट का दिल जीत रही है. देखिए टीचर के साथ कितने प्यारे-प्यारे मूव्स कर रहा है. आप भी करेंगे तारीफ. देखें वीडियो............................................................................