मैले-कुचैले कपड़े लेकिन चमकता दिखा टैलेंट......सड़क पर पैसे मांगने वाले बच्चे ने `शोले` के गाने पर किया जबरदस्त डांस, देखें VIDEO

आकांक्षा Jan 30, 2025, 07:51 AM IST

Street Boy Dance: सड़क पर पैसे मांगने वाले बच्चे का एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर @_unfiltered_r नाम के हैंडल ने शेयर किया है. वीडियो में देखें छोटा सा बच्चा मैले-कुचैले कपड़े पहन अपने टैलेंट से चमक रहा है. बच्चे ने शोले फिल्म के गाने 'महबूबा-महबूबा' पर जबरदस्त डांस कर दिया. बच्चे का ये डांस देख आप भी तारीफ करेंगे. एक यूजर ने लिखा- कपड़े से जज न करो टैलेंट देखो. दूसरे ने लिखा- ऑरिजिनल टैलेंट. देखें वीडियो.......................................................

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link