Anushka Sharma ने Virat Kohli के साथ पंजाबी गाने पर किया तगड़ा डांस, लेकिन एंड में हैंडसम मुंडे को लग गई चोट..
सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने पति विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ एक डांस वीडियो शेयर किया है. जिसमें दोनों जिम में पंजाबी गाने पर स्टेप्स करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन डांस करते-करते लगी विराट को चोट. क्रेजी कपल वीडियो हुआ जमकर वायरल.