`लूट लिया हरियाणा` पर सपना चौधरी ने काट दिया बवाल, हरा सूट पहन किए ऐसे-ऐसे इशारे; देख नौजवानों का हुआ हाल-बेहाल
सपना चौधरी ने एक बार फिर स्टेज पर बवाल मचा दिया है. सुपरहिट गाने लूट लिया हरियाणा पर ऐसे कमरिया हिलाई की इंटरनेट पर ही आग लग गई. यूट्यूब पर मिलियन व्यूज ले उड़ा सपना चौधरी का ये धांसू डांस वाला वीडियो.