हाय...2 साल की बच्ची ने दामन पहन किया `मेरी पतली कमर` पर क्यूट डांस, एक्सप्रेशन ने जीत लिया जनता का दिल
Little girl video: छोटी सी 2 साल की बच्ची ने किया पतली कमर पर जबरदस्त डांस. बच्ची के एक्सप्रेशन देखकर हर कोई लुटाने लगा प्यार. हरियाणा के सुपरहिट गाने पर पतली कमर पर इतने अच्छे स्टेप्स किए देखकर आप दिन बन जाएगा. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब लूट रहा है व्यूज.