सपना चौधरी के हरियाणवी गाने `माची-माची हांडू` पर लाल लहंगे में जमकर नाची लड़की, एक्सप्रेशन दिल जीत लेंगे
woman haryanvi dance: सपना चौधरी के हरियाणवी गाने 'माची-माची हांडू' पर लड़की ने लाल लहंगा पहन कर इतना धांसू डांस कर दिखाया जिसे देख आप भी तारीफों के पुल बाधेंगे. लड़की के एक्सप्रेशन इतने क्यूट हैं कि लोगों ने कमेंट्स में खूब प्यार बरसाया. अबतक 10 मिलियन लोग देख चुके हैं ये वीडियो....