Sonam Kapoor Diwali Party : सोनम कपूर की दिवाली पार्टी में पहुंची एकता कपूर, कृति सैनन समेत ये बॉलीवुड सितारे
Oct 25, 2022, 09:37 AM IST
बीती रात सोनम कपूर के घर में आलीशान दीवाली पार्टी रखी गई और इस पार्टी में एक से बढ़कर एक सितारे पहुंचे. हसीनाओं ने अपनी खूबसूरती से तो इस पार्टी में चार-चांद लगा दिए. लेकिन इन हसीनाओं की चोली का साइज देखकर कुछ लोग काफी हैरान रह गए.सबसे ज्यादा भूमि पेडनेकर का ब्लाउज बोल्ड था. वहीं जाह्नवी ने भी लहंगे में हॉट दिखने की कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी और ऐसी कई हसीनाएं हैं जो इ पार्टी में अपने बोल्ड ब्लाउज से आग लगाने पहु्ंचीं. आइए डालते हैं इन हसीनाओं के आउटफिट पर एक नजर.