Madhuri Dixit संग Sara Ali khan ने `हवा में उड़ती जाए` पर किया गजब डांस, वायरल हुआ वीडियो
Madhuri Dixit Dances with Sara Ali Khan: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने सारा अली खान के साथ जबरदस्त डांस किया है. दोनों ही एक्ट्रेसेस नें 'हवा में उड़ती जाए' पर खूबसूरत स्टेप्स से सोशल मीडिया की सारी अटेंशन ले ली. सारा और माधुरी का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.