Madhuri Dixit ने खूबसूरत साड़ी पहन किया `बरसो रे मेघा-मेघा` पर जबरदस्त डांस, जिसके फैंस हुए दीवाने
Madhuri Dixit Song: एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित बेहद ही खूबसूरत डांस करती हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें धक-धक गर्ल माधुरी ने बरसो रे मेघा-मेघा पर एक नंबर का लाजवाब डांस कर दिखाया है. माधुरी ने चटक साड़ी पहनकर ये धांसू मूव्स दिखाए हैं. अगर आप भी इस दीवा के फैन हैं तो ये डांस आपकी भी की यादें ताजा कर देगा. देखिए वीडियो.