`घोड़े जैसी चाल हाथी जैसी दुम..` पर Madhuri Dixit-Karisma Kapoor ने मचाया धमाल, हिट गाने पर डांस किया रिक्रिएट
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें अभिनेत्रियों ने घोड़े जैसी चाल हाथी जैसी दुम पर जबरदस्त डांस से तबाही मचा दी. दोनों एक्ट्रेसेस का डांस देख आपके बच्चपन की यादें भी ताजा हो जाएंगी.