अनंत-राधिका की शादी में `चोली के पीछे क्या है` गाने पर नाचीं 90s क्वीन Madhuri Dixit, स्टेप्स चुरा लेंगे आपका दिल
Madhuri Dixit: बॉलीवुड की 90s क्वीन माधुरी दीक्षित अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अपने परिवार संग पहुंचीं. शादी के वक्त जहां जश्न का जबरदस्त माहौल था वहीं माधुरी दीक्षित भी पीछे नहीं हटीं. धक-धक गर्ल माधुरी ने चोली के पीछे क्य़ा है गाने पर जबरदस्त डांस किया. वीडियो देख आप भी नजरें नहीं हटा पाएंगे.