56 की उम्र में भी Madhuri Dixit हैं बेहद चार्मिंग, बीच समुद्र में पति के साथ किया ये काम, फैंस बोले- ओये होये...
Thu, 27 Jul 2023-12:27 pm,
बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit) इन दिनों परिवार संग छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पति संग एक वीडियो पोस्ट किया है. इसपर एक यूजर ने कमेंट किया, 'ओये होये मस्ती हो रही है.'