Madhuri Dixit ने गेस्ट लिस्ट से हटाया Uorfi Javed का नाम ? तो भड़कीं Urfi; पोस्ट शेयर कर बोलीं- भाई मैं मर नहीं रही...
आकांक्षा Mon, 08 May 2023-11:00 am,
सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने एक मीडिया इवेंट पर अपना गुस्सा उतारा है. दरअसल उर्फी वो उस इवेंट में बुलाया गया लेकिन लास्ट में ये कहकर मना कर दिया कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की लिस्ट में आपका नाम नहीं है. जिसके बाद उर्फी (Urfi Javed) ने अपना गुस्सा निकालते हुए बोला कि भाई मैं मर नहीं रही कहीं जाने के लिए लेकिन लास्ट मूमेंट पर मना कर देना ये क्या बात हुई..वीडियो हो रहा है जमकर वायरल.