हूबहू माधुरी दीक्षित की कॉपी लग रही है ये लड़की, डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काटे धर्राटे
Madhuri Dixit Doppelganger: सोशल मीडिया पर एक्टर और एक्ट्रेसेस के कई हमशक्ल आए दिन वायरल होते रहते हैं. लेकिन, अब जो वीडियो वायरल हुआ है वो है माधुरी दीक्षित की हमशक्ल का. ये लड़की इस वीडियो में कतई माधुरी दीक्षित लग रही हैं. दुल्हन के लिबाह में महिला का चेहरा हाव-भाव सब माधुरी से मेल खाते हैं. वीडियो इंटरनेट पर धर्राटे काट रहा है. वीडियो देख यूजर्स ने लिखा कि इसे देखकर तो खुद माधुरी के पति नेने कन्फ्यूज हो जाएं.